Sunday, December 14, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेरअरावली को बचाने के लिए उठने लगी आवाज ,जयपुर में आयोजित हुआ...

अरावली को बचाने के लिए उठने लगी आवाज ,जयपुर में आयोजित हुआ अरावली बचाओ सम्मेलन

कुलदीप छंगाणी / जैसलमेर 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर “न्याय निर्माण मेला” में अरावली पर्वतमाला के चारों राज्यों और देशभर के अन्य क्षेत्रों के लोगों ने “अरावली बचाओ सम्मेलन” में भाग लिया। सबसे पहले अरावली आंदोलन को राष्ट्रीय अभियान बनाने पर सभी साथियों ने सहमति दी। अभियान का नाम “अरावली विरासत जन अभियान” रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ। 

वाटरमेन राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान का संचालन चारों राज्यों के कई साथी मिलकर करेंगे । अभियान के अंर्तगत अरावली के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अरावली तथा वहाँ के लोगों के साथ स्वास्थ्य संबंधी संवाद किए जाएंगे। अरावली को खनन मुक्त रखने की योजना बनाकर काम करेंगे। 

अरावली की हरियाली ही चारों राज्यों की खाद्य सुरक्षा और जलवायु सुरक्षा में मदद करती है। यह बात सम्मेलन में सभी ने स्वीकार की और इसे सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। हम सब का स्वास्थ्य अरावली के स्वास्थ्य से जुड़ा है। जब अरावली सूखी और नग्न थी, तब अरावली की नदियाँ सूख गई थीं। खनन रुकने से अरवरी, रूपारेल, भागाणी, जहाजवाली और महेश्वरा जैसी नदियाँ पुनर्जीवित होकर दोबारा बहने लगी है। खनन होने से इन नदियों के फिर से सूखने का भय है। सम्मलेन में स्वीकारा गया कि हम इन नदियों को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए अरावली में खनन रुकवाना होगा।

अरावली के केंद्र जयपुर में स्थित पद्मश्री लक्ष्मण सिंह ने उक्त बातों का समर्थन करते हुए प्रस्ताव रखा कि अरावली हमारी जीवनरेखा है और इसे बचाना हमारे लिए जरूरी है। यदि हमारी सरकार और न्यायपालिका हमारी आवाज़ नहीं सुन रही हैं, तो अरावली के लिए पर्यावरण-यज्ञ करना   होगा। 

अहमदाबाद से आई कुनिका बहन ने कहा कि हमारे गुजरात में खनन के साथ-साथ पर्यटन बढ़ाने के नाम पर बहुत बड़ा विनाश हुआ है। हम शामलाजी से लेकर हिम्मतनगर तक खनन के दुष्प्रभाव को समझाने के लिए विद्यालयों, कॉलेजों और महाविद्यालयों में अभियान चलाएंगे। स्मृति केडिया (उदयपुर) ने कहा कि अब उदयपुर क्षेत्र में अरावली की छोटी-छोटी पहाड़ियों को 6 करोड़ में खरीदकर वहाँ होटल बनाकर और खनन बढ़ाकर बड़ा नुकसान किया जा रहा है। कविता श्रीवास्तव ने कहा कि अरावली के बच्चे बड़े जन-संगठन और पर्वतों को बचाने में मदद कर सकते हैं। यहाँ के किसान संगठन खनन विरोधी है। वे भी इस अभियान के साथ है। 

छत्तीसगढ़ के गौतम उपाध्याय जी ने कहा कि अरावली के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्णय से हम सभी चिंतित हैं। हमारे उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र के सभी साथी चिंतित हैं कि जो निर्णय आया है वह खान माफिया के पक्ष में है और न्यायालय ने भी उन्हीं के पक्ष में निर्णय दिया है, जिससे हमारी पारिस्थितिकी और नदियाँ नष्ट हो जाएँगी तथा हमारी स्वास्थ्य-सुरक्षा दूभर हो जाएगी। एडवोकेट अमन ने कहा कि पर्वतों को बचाना बहुत जरूरी है; यदि इसे नहीं बचाया गया तो अरावली के आसपास का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। यही समय है कि हम संविधान की रोशनी में पुनः उच्चतम न्यायालय जाएँ। जल पुरुष राजेंद्र सिंह  ने कहा, “माननीय उच्चतम न्यायालय ने अरावली का खनन बंद कराया था; अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि वही उच्चतम न्यायालय अरावली पर्वतमाला में खनन की अनुमति देने जैसा निर्णय दे रहा है? इस पर उच्चतम न्यायालय को पुनः विचार करना चाहिए, ताकि भारत की विरासत बचे और भारत समृद्ध बने।” यहाँ की प्रकृति और संस्कृति के योग से हम विश्वगुरु बने।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

KULDEEP CHHANGANI
KULDEEP CHHANGANIhttp://tharchronicle.com
कुलदीप छंगाणी थार क्रॉनिकल के प्रबंध संपादक हैं। वे एक ऐसे पत्रकार हैं जो ख़बरों की गहराई, तथ्यों की प्रामाणिकता और सामाजिक सरोकारों को सर्वोपरि रखते हैं। उनकी कार्यशैली तेज़ रिपोर्टिंग, सटीक विश्लेषण और जनहित पर आधारित है। राजस्थान के ज़मीनी मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में उनका योगदान सराहनीय है। मीडिया की जिम्मेदारी निभाते हुए वे हर वर्ग की आवाज़ को स्थान देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments