जैसलमेर :- स्वायत शासन विभाग, जयपुर के निर्देशों की पालना में तथा आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर लजपालसिंह के मार्गदर्शन में बेरा रोड स्थित होटल गुलाल में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं सफल संचालन के लिए फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस ड्रिल का उद्देश्य आगामी दीपावली और पर्यटन सीजन के दौरान संभावित आगजनी घटनाओं से निपटने की तैयारी को परखना रहा।

फायर टीम ने किया रेस्क्यू और आग पर नियंत्रण
फायर प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान नगर परिषद की अग्निशमन टीम ने निर्धारित पॉइंट्स पर अग्निशमन वाहनों की मदद से आग बुझाने का अभ्यास किया। साथ ही होटल के कमरों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
उन्होंने बताया कि इस ड्रिल के माध्यम से उपस्थित लोगों को यह भी समझाया गया कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार एक-दूसरे की मदद करें और कौन-सी सावधानियां बरतें।

24 घंटे तैयार है नगर परिषद की फायर सर्विस
आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा संचालित अग्निशमन केंद्र, बुआसा मंदिर के पास स्थित है, जो 24 घंटे आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आगजनी या आपातकालीन स्थिति में तुरंत फायर कंट्रोल रूम नंबर 02992-252174 या 7737231101 पर संपर्क करें।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

