ओम प्रकाश चौधरी
नागौर, लाडपुरा।
ग्राम लाडपुरा के पास बनाए गए टोल प्लाजा को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। प्रशासन द्वारा यहाँ टोल वसूली शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जबकि मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने इसे अन्यायपूर्ण और जनहित के विरुद्ध बताते हुए संगठित विरोध की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं
ग्रामीणों का कहना है कि यह टोल प्लाजा गोचर भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया है। वहीं, सड़क पर केवल एक परत डामर डाली गई है और कई हिस्सों में गड्ढे, खतरनाक मोड़ तथा अधूरी सड़कें यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई हैं।
इसके अलावा गांव में नाले का निर्माण नहीं होने से बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
ये मांगें रखीं ग्रामीणों ने
ग्रामीणों ने साफ कहा कि टोल वसूली शुरू करने से पहले ठेकेदार और प्रशासन को निम्न कार्य अनिवार्य रूप से पूरे करने होंगे:
- सड़क का सम्पूर्ण निर्माण और उचित डामरीकरण
- सड़क पर खड़े बिजली के खंभों को हटाना
- गांव में आवश्यक स्पीड ब्रेकर का निर्माण
- जल निकासी हेतु नाले का शीघ्र निर्माण कार्य
- गोचर भूमि पर डाली गई निर्माण सामग्री को हटाना
शांतिपूर्ण विरोध की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से टोल चालू होने का विरोध करेंगे। उनका कहना है कि जब तक सड़कें सुरक्षित व पूरी तरह बनी नहीं हो जातीं, तब तक टोल वसूली करना नियमों और जनहित दोनों का घोर उल्लंघन है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





