📍 नागौर
हरियाली अमावस्या के अवसर पर नागौर जिले की पंचायत समिति रियाँबड़ी की ग्राम पंचायत लांपोलाई में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांपोलाई के खेल मैदान में 121 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।
सीबीईओ व अधिकारियों ने किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीबीईओ प्रहलाद राम तानाण एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर गोड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि “धरती को सुंदर बनाना है तो पेड़ लगाना जरूरी है। हरियाली से वर्षा में बढ़ोतरी होती है और जलवायु संतुलन बना रहता है।”

विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लिया सक्रिय भाग
कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवंत सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि “जलवायु परिवर्तन के संभावित दुष्परिणामों को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय अधिक से अधिक वृक्षारोपण है।”
वरिष्ठ अध्यापक और पर्यावरण प्रेमी अनिल कुमार टाक ने जानकारी देते हुए कहा कि “सरकार द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख और सुरक्षा जब तक स्थानीय नागरिक नहीं करेंगे, तब तक वृक्षारोपण के सकारात्मक परिणाम नहीं आ सकेंगे।”
स्थानीय सहभागिता से ही मिलेगी सफलता
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। सभी ने “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरियालों राजस्थान” अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





