📍 पादूकलां (नागौर)
नागौर जिले की भेंरुदा पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम मांडल देवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में प्लास्टिक पुनर्चक्रण (Plastic Recycling) पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुप्रीम फाउंडेशन के तत्वावधान में इंडियन सेंट्रल फॉर प्लास्टिक इन द एनवायरनमेंट (ICP) के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सुधीर खुराना ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण, रीसायक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक का दोबारा उपयोग करके पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है।
मुख्य उद्देश्य था — प्लास्टिक का कम उपयोग, बेहतर निपटान और पुनर्चक्रण के प्रति चेतना।

प्रश्नोत्तरी व पुरस्कार वितरण से बच्चों में बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्लास्टिक रीसायक्लिंग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए, जिससे बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ उत्साह भी देखने को मिला।
इस आयोजन का संचालन महावीर दाधीच ने किया जबकि विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण डिडेल ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया।
स्थानीय भागीदारी रही सराहनीय
इस अवसर पर सुप्रीम फाउंडेशन से विष्णु शर्मा एवं विद्यालय से लीलाराम, सुरेश वर्मा, उषा कंवर, ललित कटारिया, नरेश टांडी सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण शिक्षा को मजबूती प्रदान करता है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

