जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के अधीन एस.के.एन. कृषि महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा रविवार को ग्रीन हार्टफुलनेस रन एवं मेडिटेशन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक फिटनेस और पारिस्थितिक संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कुलगुरु प्रो. डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने दी जीवन मूल्य आधारित सीख
मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. संग्राम सिंह ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत करवाई।
कुलगुरु डॉ. चौहान ने युवाओं को नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन, खेलों के महत्व, ध्यान और नियमित अभ्यास की प्रेरणा देते हुए कहा कि “जीवन की मजबूत नींव अच्छी आदतों से ही बनती है।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सुबह-शाम खेल मैदान में समय बिताने तथा एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने महाविद्यालय के भामाशाह श्री कर्ण नरेंद्र जी को याद करते हुए उनकी दूरदृष्टि और समर्पण को शिक्षा जगत में अमूल्य बताया।

हार्टफुलनेस संस्थान की पर्यावरण पहल
विशिष्ट अतिथि डॉ. संग्राम सिंह ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान प्रदेश में सर्वाधिक पौधे लगाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है तथा जल संरक्षण एवं जलाशय निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
हार्टफुलनेस प्रशिक्षक एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त एसपी नरपत सिंह ने कहा कि मनुष्य के भीतर स्थित परम ज्ञान को ध्यान के माध्यम से समझा जा सकता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।

दौड़ प्रतियोगिताओं के परिणाम
800 मीटर बालिका वर्ग
- प्रथम: वंदना चौधरी (आकाश कोचिंग)
- द्वितीय: मनीषा सेपट (तृतीय वर्ष)
- तृतीय: अंजलि चौधरी (एनसीसी कैडेट)
1600 मीटर बालक वर्ग
- प्रथम: महेंद्र सिंह (एनसीसी कैडेट)
- द्वितीय: विशाल सिंह (एनसीसी कैडेट)
- तृतीय: विनोद मीणा
विद्यालय स्तर दौड़
- प्रथम: रोहित कुमावत (राहुल स्कूल)
- द्वितीय: हरिओम चौधरी (टैगोर स्कूल)
- तृतीय: कर्तार सिंह गुर्जर (टैगोर स्कूल)
विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी अतिथियों—कुलपति डॉ. चौहान, डॉ. संग्राम सिंह और अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भी रन में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
400+ छात्रों ने लिया उत्साहपूर्ण भाग
उप आयुक्त एसजीएसटी डॉ. विष्णु सिंह बारेठ ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. के.सी. शर्मा, डॉ. डी.के. गोठवाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह (डीन, कोटपुतली कॉलेज), डॉ. बी.एस. राठौड़, डॉ. गिरधर सिंह देवल, डॉ. उम्मेद सिंह, डॉ. सुपर्ण सिंह शेखावत, डॉ. आई.एम. खान, कर्ण सिंह सहित कई विद्यालयों के निदेशक व शिक्षक गण मौजूद रहे।
सहायक छात्र कल्याण निदेशक डॉ. गजानंद जाट ने बताया कि एस.के.एन. कॉलेज और आसपास के विद्यालयों के 400 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन हेमलता शर्मा ने किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

