पादूकलां।
निकटवर्ती डोडियाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सोहनलाल जाट को राजनीतिक विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर सोमवार को भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जैसे ही यह उपलब्धि क्षेत्र में पहुंची, गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई।
टेहला में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
सम्मान कार्यक्रम ग्राम टेहला स्थित रामी बाई के बडले श्री बालाजी महाराज मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व संत किशन दास महाराज ने किया।
इस अवसर पर पुनाराम चौयल, महिपाल पटवारी, टेहला सरपंच धनाराम लांच, हाथी राम गुर्जर, अशोक बुगालिया, रामस्वरूप, सुरेश बुगालिया, खिंवराज सहित टेहला व डोडियाना के अनेक नागरिक मौजूद रहे।

साफा, शॉल और माल्यार्पण कर किया सम्मानित
समारोह में सोहनलाल जाट को माल्यार्पण, साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुनाराम चौयल ने कहा—
“सोहनलाल जाट द्वारा पीएचडी की उपाधि प्राप्त करना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है”—सोहनलाल जाट
अपने सम्मान से अभिभूत उप प्रधानाचार्य सोहनलाल जाट ने कहा—
“आप सभी ने जो सम्मान और स्नेह दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। यह मेरे लिए आगे भी समाज और विद्यार्थियों के लिए बेहतर कार्य करने की प्रेरणा बनेगा।”
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित संत किशन दास महाराज को कंबल भेंट कर उनका सम्मान भी किया।
क्षेत्र में प्रेरणा का संदेश
समारोह ने न सिर्फ एक शिक्षक की शैक्षणिक उपलब्धि का सम्मान किया, बल्कि शिक्षा व सेवा के प्रति समर्पण को भी नई ऊंचाई प्रदान की। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायी क्षण बताया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

