कुलदीप छंगाणी : जैसलमेर
राजस्थान में मानसून अपने चरम स्तर पर है । शनिवार को प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हुई । अजमेर ,पुष्कर, जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर ,फलोदी, पोकरण सहित कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में खासतौर पर पश्चिम राजस्थान जोधपुर ,पाली फलोदी , पोकरण ,जैसलमेर आदि जगहों पर भारी बारिश की संभावना है ।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी बादल सक्रिय हैं और तेज़ी से पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर,पोकरण, फलोदी और जोधपुर के ऊपर घने बादल मंडरा रहे है जिससे यहां तेज बारिश हुई और आगे भी संभावना बनी हुई है ।
शनिवार को जैसलमेर के पोकरण में 53 एमएम तो वहीं नाचना 60 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं फलोदी जिले अलग -अलग जगहों पर कुल 30-50 मिमी बारिश।
दर्ज की गई जहां पोकरण में बारिश मध्यम से भारी रही तो वहीं फलोदी में रुक-रुक कर मध्यम बारिश हुई ।
पश्चिम राजस्थान में पिछले दो दिनों से बादल छाए रहने के कारण दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहा
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.