स्थान: पीसांगन, अजमेर / रिपोर्टर: ओमप्रकाश चौधरी
पीसांगन (अजमेर)। उपखंड मुख्यालय पीसांगन के गढ़ी गुजरान गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान एक 10 फीट लंबा अजगर नाग पहाड़ी से बहता हुआ आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। अजगर को मोर का शिकार करते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने देखी घटना, मचा हड़कंप
पूर्व पंचायत समिति सदस्य व कांग्रेस नेता ओमसिंह राठौड़ के अनुसार, गढ़ी गुजरान गांव में स्थित उनकी ढाणी के पास से बहने वाले बरसाती नाले में बारिश के कारण अजगर नाग पहाड़ी से बहकर आया। ग्रामीणों ने देखा कि अजगर राष्ट्रीय पक्षी मोर को निगल रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

वन विभाग को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही ओमसिंह राठौड़ ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी करतार सिंह रावत, वन मित्र विक्की सिंह, सांवर सिंह, पुष्कर कोबरा टीम के धर्मराज शर्मा और मौखम सिंह रावत मौके पर पहुंचे।
कांटो की बाड़ में छुप गया अजगर
जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची, तब तक अजगर कांटों की बाड़ में छिप चुका था। टीम ने JCB मशीन की मदद से बाड़ हटाकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला।
सुरक्षित रूप से नाग पहाड़ी में छोड़ा गया
रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर पुनः नाग पहाड़ी के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.