पीसांगन, स्थानीय संवाददाता: ओमप्रकाश चौधरी
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार जिले में चल रही अवैध गतिविधियों और अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत मांगलियावास पुलिस ने HP टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट आदर्शनगर थाना क्षेत्र के सेदरिया निवासी सौरभसिंह रावत ने दी। उन्होंने बताया कि उनका डीजल टैंकर सराधना स्थित तेल डिपो से बुक था और टैंकर उनके क्रेशर प्लांट पर जा रहा था। टैंकर के पीछे जा रहे उनके कर्मचारी परमेश्वर सिंह रावत ने देखा कि टैंकर चालक ने एक होटल पर गाड़ी रोकी, जहाँ 7-8 लोग पहले से मौजूद थे और उन्होंने टैंकर से डीजल निकालना शुरू कर दिया। जब परमेश्वर सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की।
थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि टैंकर चालक और अन्य आरोपी मिलीभगत से तेल चोरी में शामिल थे। इस मामले में अर्जुनपुरा गढ़ी निवासी राकेश सिंह रावत, शेरगढ़, जोधपुर निवासी जितेंद्र नाई और कानावास, जोधपुर निवासी मनीराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में एएसआई रामस्वरूप, कांस्टेबल सतीश कुमार, सुखदेव और रोशन सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मांगलियावास पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण और हाईवे पर स्थित होटल-ढाबों में अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की जा रही निरंतर कार्यवाही का हिस्सा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

