Sunday, October 26, 2025
Homeअजमेरपीसांगनएसडीएम व प्रधान ने रामपुरा डाबला व बुधवाड़ा में किया ग्रामीण सेवा...

एसडीएम व प्रधान ने रामपुरा डाबला व बुधवाड़ा में किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण, दिए निर्देश

एक ही छत के नीचे मिल रही 48 सेवाओं का लाभ — प्रशासक ने सेठन में विस्फोटक डिपो बंद करने की रखी मांग

📍स्थान: पीसांगन, अजमेर 📰 संवाददाता: ओमप्रकाश चौधरी

उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर और प्रधान दिनेश नायक ने शनिवार को पीसांगन उपखंड क्षेत्र के रामपुरा डाबला व बुधवाड़ा में आयोजित राज्य सरकार के ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इन शिविरों में 16 विभागों की ओर से 48 प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं। इनमें स्वास्थ्य जांच, दवाई वितरण, फसल बीज किट, बीमा योजनाएं, राजस्व कार्य, बिजली विभाग से जुड़े आवेदन और मवेशियों से जुड़ी योजनाओं का लाभ शामिल है।

एसडीएम बड़गूजर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए मुख्यालय तक न जाएं, बल्कि शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिलेगी।


प्रशासक ने विस्फोटक डिपो हटाने की उठाई मांग

रामपुरा डाबला पंचायत की प्रशासक सीमा चौधरी ने तहसीलदार एवं शिविर प्रभारी भागीरथ चौधरी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सेठन स्थित कृषि भूमि में बने विस्फोटक डिपो को बंद करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि विस्फोटक डिपो जंगल या एकांत क्षेत्र में स्थापित किया जाना चाहिए, जबकि वर्तमान में यह आबादी और कृषि भूमि के बीच अवस्थित है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


शिविर में हुए विविध कार्यक्रम

निरीक्षण के दौरान एसडीएम और प्रधान ने पट्टे, स्वामित्व प्रमाण पत्र, मिनी सीड्स किट, जॉब कार्ड आदि वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को क्षय रोगियों के लिए निक्षय किट उपलब्ध कराने और नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, प्रशासक सीमा चौधरी, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, गिरदावर संतोष मोलपुरिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी महेंद्र चौधरी, जेईएन मनीष कुमार, पीईईओ मनीष अरोड़ा, ग्राम विकास अधिकारी मनीष जेसवानी, कैलाश मेघवंशी, परमेश्वर गुर्जर, पटवारी दिनेश ग्वाला, भंवराराम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments