सांभरलेक (रिपोर्टः डब्लू गोस्वामी)।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत नरेगा आखर अभियान के तहत गुरुवार को सांभर पंचायत समिति में श्रमिकों को साक्षरता और कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर जयपुर जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग का सहयोग रहा।
प्रशिक्षण दो पारियों में आयोजित किया गया —
प्रथम पारी प्रातः 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक चली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा ने की।
प्रशिक्षण में सहायक लेखा अधिकारी अमर सिंह, सहायक अभियंता नंदा देवी कुमावत, जिला परिषद जयपुर की श्रीमती प्राची भार्गव, मास्टर ट्रेनर गिरधारी लाल शर्मा, दिनेश माली, जसराज सारण, रमेश कुमार कुमावत सहित विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रशिक्षण में कुल 147 प्रतिभागियों ने भाग लिया —
- साक्षरता स्वयंसेवक शिक्षक: 20
- ग्राम विकास अधिकारी: 21
- कनिष्ठ सहायक: 19
- ग्राम रोजगार सहायक: 02
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 43
- महिला मेट: 42
इस अभियान का उद्देश्य नरेगा श्रमिकों को साक्षर बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़ना है। कार्यक्रम को लेकर श्रमिकों और विभागीय कार्मिकों में उत्साह देखा गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.