दूदू (रिपोर्ट: डब्लू गोस्वामी)।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने सहित कई मांगों को लेकर किसान महापंचायत के ज़िला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया के नेतृत्व में दूदू से किसानों की रैली जयपुर की ओर रवाना हुई। रैली का उद्देश्य गृह मंत्री अमित शाह को दादिया (जयपुर) में आयोजित “सहकार एवं रोज़गार उत्सव” के दौरान किसानों की समस्याओं से अवगत कराना था।
रैली को दूदू थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने रास्ते में रोककर किसान नेताओं को थाने बुलाया, जहां उन्हें गृह मंत्री की सभा समाप्त होने तक रोक कर रखा गया। बाद में रैली को रिहा किया गया।
किसान महापंचायत के महामंत्री जगदीश नारायण चौधरी (खुडियाला) ने कहा कि सरकार संवैधानिक अधिकारों को दबाकर किसानों की आवाज़ को रोकना चाहती है। उन्होंने चेताया कि इससे असंतोष बढ़ेगा और व्यवस्था के प्रति विश्वास कम होगा।
किसानों की प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित किसानों को मुआवजा दिया जाए।
- प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर स्थायी खरीद केन्द्र खोले जाएं।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी मिले।
- ईआरसीपी योजना को सिंचाई योजना घोषित किया जाए और कालख व छापरवाड़ा बांध में पानी छोड़ा जाए।
अगली रणनीति:
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में
📅 6 अक्टूबर 2025 को “अन्नदाता हुंकार रैली” का आयोजन किया जाएगा।
📅 रैली की तैयारियों को लेकर 21 जुलाई 2025 को मौजमाबाद की ग्राम पंचायत झाग स्थित रामद्वारा में दूदू, मौजमाबाद और फागी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
हर गांव में सदस्यता अभियान चलाकर रैली को सफल बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.