Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेजयपुररेनवाल अस्पताल की बड़ी लापरवाही: एक्सपायरी दवाइयां जलाने से फैला ज़हरीला धुआं,...

रेनवाल अस्पताल की बड़ी लापरवाही: एक्सपायरी दवाइयां जलाने से फैला ज़हरीला धुआं, लोगों का घुटा दम

रेनवाल (जयपुर) / हेमन्त शर्मा

जयपुर जिले के रेनवाल उपजिला अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही रविवार को सामने आई, जब अस्पताल परिसर में एक्सपायरी और वर्तमान डेट की दवाइयों को जलाने से घना ज़हरीला धुआं फैल गया। इससे आसपास के वार्डों में मरीजों और ग्रामीणों का दम घुटने लगा, और पूरा इलाका अफरातफरी में बदल गया।

धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, वहीं मौके पर पहुंचे वार्डवासियों और पार्षदों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। आरोप लगाया गया कि अस्पताल कर्मियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार भी किया।

स्थिति बिगड़ती देख रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण किया। साथ ही किशनगढ़ रेनवाल दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष फैल गया है।

इनका कहना है —
🗣️ महेन्द्र सिंह (पार्षद) — “अस्पताल प्रशासन की यह गंभीर लापरवाही है, जिससे आमजन की जान को खतरा हुआ।”
🗣️ उस्मान मंसूरी (वार्डवासी) — “धुआं इतना फैला कि सांस लेना मुश्किल हो गया, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।”
🗣️ अमित जोशी (चिकित्सक) — “मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई और आग पर नियंत्रण पाया गया।”


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments