खंडेला (सीकर) - रिपोर्ट: रविंद्र शर्मा
खंडेला उपखण्ड के निकटवर्ती गांव पदमपुरा में गुरुवार को उस समय उत्सव जैसा माहौल बन गया जब राजस्थान रोडवेज की पहली बस वहां के नवसृजित स्टैंड पर रुकी। जनसेवक किशोर दुल्हेपुरा के अथक प्रयासों के चलते रोडवेज प्रशासन ने पदमपुरा को एक्सप्रेस बसों के लिए स्थायी स्टॉप घोषित किया है।
ग्रामीणों ने जयपुर से आई पहली रोडवेज बस के चालक और परिचालक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें माला पहनाई, साफा बांधा और मिठाई खिलाई गई। बस के टायर के नीचे नारियल रखकर स्टैंड का विधिवत उद्घाटन किया गया।

स्थानीय वरिष्ठ नागरिक गिरधारीलाल कुमावत ने बताया कि यह मांग वर्षों से उठ रही थी। किशोर दुल्हेपुरा ने 6 दिसंबर 2024 को रोडवेज के प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर पदमपुरा को बस स्टैंड बनाने की मांग रखी थी। इसके बाद 14 जुलाई 2025 को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति मिली।
इस बस स्टैंड से पदमपुरा, बिहारीपुर सहित आसपास के ग्रामीणों, छात्रों, महिलाओं और दैनिक यात्रियों को खंडेला, श्रीमाधोपुर, झुंझुनूं और जयपुर जैसे शहरों तक सीधी पहुंच की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में गिरधारीलाल कुमावत, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, विक्रम मीणा, राहुल सैन, महेश बाजिया, उमेश बाजिया, देशराज वर्मा, नरेंद्र सिंह गहलोत, मनोज जांगिड़, राजेंद्र शर्मा, प्रभुदयाल पारीक, जयराम वर्मा, पवन योगी, रामकुमार, इंद्राज सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.