जयपुर ओड समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेता प्रेम ओड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष का ओड समाज के नेताओं ने गरिमामय स्वागत किया।
ओड समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जसमा माता कल्याण बोर्ड के तहत संभाग और जिला स्तर पर छात्रावास बनाने की मांग की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से बैठकर विस्तार से चर्चा की और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना।

इस बैठक में प्रेम ओड (रामदेवरा), भीमराज ओड (कोटा देहात जिलाध्यक्ष), हंसराज ओड (बारा जिलाध्यक्ष), राधे ओड, चौथमल ओड, सोनू ओड, हरीश ओड और छोटू लाल ओड सहित ओड समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को समाज की विभिन्न समस्याओं और विकास की मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ओड समाज की यह पहल समाज के विकास और छात्रावास जैसे सामाजिक मुद्दों पर सरकार की नीतियों को प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

