रियाँबड़ी (नागौर) – रियाँबड़ी उपखंड मुख्यालय के माहेश्वरी भवन में जुगलकिशोर मणियार ने अपने माता-पिता की याद में निः शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करवाया। यह शिविर दिव्य ज्योति हॉस्पिटल, जैतारण और मणियार परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
शिविर के संचालक शिव प्रकाश कालानी ने बताया कि इस आयोजन में 370 रोगियों की आंखों की जांच की गई। इसमें से 62 रोगियों का ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया। पंजीकृत मरीजों को निः शुल्क लेंस प्रत्यारोपण के लिए जैतारण स्थित दिव्य ज्योति हॉस्पिटल में ले जाया गया।
दिव्य ज्योति हॉस्पिटल की टीम में डॉ. चंदनकलां, डॉ. युवराज, राहुल भट्ट सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। उन्होंने मरीजों की जांच के साथ निः शुल्क दवाओं का वितरण भी किया।
इस अवसर पर जुगलकिशोर मणियार, पवन मणियार, मानकचंद पाराशर, बेनीगोपाल लाहोटी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह शिविर स्वास्थ्य सेवा और समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ, जिससे कई जरूरतमंद रोगियों को लाभ हुआ।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

