Thursday, November 13, 2025
Homeराजस्थानमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में 5500 लीटर पानी की टंकी से...

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में 5500 लीटर पानी की टंकी से विद्यार्थियों की पेयजल समस्या का समाधान

दूदू, राजस्थान , मुकेश धोबी

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना (दूदू) में विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया है। प्रधानाचार्य संपत सिंह राठौड़ के प्रयासों और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से 5500 लीटर क्षमता की सीमेंट टंकी लगाई गई है। इससे विद्यार्थियों को अब नियमित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।

प्रधानाचार्य संपत सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में खेल मैदान का विकास, विद्यालय भवन की मरम्मत, बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार, नियमित उपस्थिति, कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कालांश, सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान और विद्यालय के भौतिक विकास पर जोर दिया जाएगा।

इस मौके पर श्री धर्मेन्द्र तिवाड़ी, रुकमणी चौधरी, बाबूलाल मीणा, नन्दकिशोर शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, रणवीरसिंह, जितेन्द्र शर्मा, निकिता तंवर, देवेन्द्र कुमार, गिरिराज प्रसाद, रमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments