स्थान: रामदेवरा , थार क्रॉनिकल डेस्क
रामदेवरा में चल रहे लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 के अंतर्गत मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। सक्षम संगठन ने पहली बार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों तक नेत्र चिकित्सा सेवा पहुँचाई।
सुबह दिल्ली से आई आधुनिक नेत्र सेवा वैन में नवीनतम उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे। यह वैन रामदेवरा से रवाना होकर पाकिस्तान सीमा से लगी 17 चौकियों तक पहुँची और वहाँ तैनात करीब 250 जवानों की आँखों की जाँच की। कई जवानों को तत्काल चश्में और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।

राष्ट्रसेवा की नई शुरुआत
नेत्रकुम्भ आयोजन समिति के महामंत्री खेताराम लीलड़ ने कहा कि सक्षम का उद्देश्य सिर्फ श्रद्धालुओं तक सेवा पहुँचाना नहीं, बल्कि देश के प्रहरी जवानों तक भी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है।
वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हजारी राम ने इसे भावुक अनुभव बताते हुए कहा कि कई जवान वर्षों से आँखों की समस्या झेल रहे थे, लेकिन सुविधा के अभाव में इलाज नहीं करा पाए।
ट्रान्सविज़न कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार और मिस्बाह ने इसे ‘नेत्र चिकित्सा आपके द्वार’ की सच्ची परिभाषा बताया।

मरुप्रदेश तक पहुँचा अभियान
यह पहली बार है जब नेत्रकुम्भ की सेवाएँ सैंकड़ों किलोमीटर दूर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक पहुँची हैं। सक्षम संगठन के इस प्रयास ने सिद्ध कर दिया कि स्वास्थ्य सेवा वहीं दी जानी चाहिए, जहाँ उसकी सबसे अधिक आवश्यकता हो।
नेत्रजाँच का आँकड़ा

नेत्रकुम्भ आयोजन स्थल पर 21 अगस्त को 3099 पंजीयन हुए, जिनमें 3035 की जाँच व परामर्श, 2454 को निःशुल्क चश्में और 2186 लाभार्थियों को दवाइयाँ वितरित की गईं।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

