बालोतरा
पचपदरा जलदाय विभाग के पास क्रिकेट ग्राउंड मैदान में रविवार को खारवाल प्रीमियर लीग (KPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आशापुरा क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राठौड़ी फाइटर्स को 30 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आशापुरा क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 88 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए रन बनाने में सफलता पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राठौड़ी फाइटर्स की टीम मजबूत शुरुआत नहीं कर पाई और पूरी टीम केवल 58 रन पर आउट हो गई।

गेंदबाजी में भी आशापुरा क्लब का दबदबा रहा। टीम के गेंदबाजों ने शानदार लाइन और लेंथ के साथ विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आशापुरा क्लब ने KPL सीजन 10 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
मैदान में मौजूद दर्शकों ने टीम की जीत पर जमकर तालियाँ बजाईं और उत्साह का इजहार किया। इस दौरान विजेता टीम को पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, खारवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश कुमार खारवाल, भामाशाह शंकर सिंह खारवाल (काकू की ढाणी) और पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

इसके अलावा, कार्यक्रम में एडवोकेट लूणसिंह खारवाल, एडवोकेट महेश कुमार खारवाल, पारसमल खारवाल, अमित कोठारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट आयोजकों ने विजेता टीम को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए और खिलाड़ियों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
खेल प्रेमियों के लिए यह मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा, और KPL सीजन 10 ने दर्शकों को क्रिकेट का यादगार अनुभव दिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

