जैसलमेर स्थानीय महिषासुर मर्दनी मंदिर के प्रांगण में हजूरी समाज की समाज कार्यकारणी और संरक्षक मण्डल की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। हजूरी समाज के मीडिया प्रभारी भीम सिंह पवार ने बताया कि बैठक की शुरुआत बस दुखान्तिका और समाज के दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई।
बैठक में पूर्व बैठक के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान में प्रगतिरत महिषासुर मर्दनी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का विवरण प्रस्तुत किया गया और सभी भामाशाहों के सहयोग की ध्वनि मत से प्रशंसा की गई।
समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने वर्ष 2024-25 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही समाज अध्यक्ष कमल सिंह भाटी ने समाज विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार साझा किए। महासचिव नारायण सिंह पाऊ ने संरक्षक मण्डल विस्तार पर सुझाव दिए और संयोजक भैरु सिंह महेचा ने प्रस्तावित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में समाज के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे जिनमें कमल सिंह भाटी (अध्यक्ष), भैरु सिंह महेचा (संयोजक), नारायण सिंह पाऊ (महासचिव), गोरधन सिंह चौहान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), भंवर सिंह महेचा (उपाध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह भाटी (कोषाध्यक्ष), दलपत सिंह पंवार (सह कोषाध्यक्ष), गणपत सिंह सौलंकी (सह सचिव), रमन सिंह भाटी (संगठन मंत्री) सहित कई अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

