Thursday, November 13, 2025
Homeजिला वार खबरेबालोतराश्री सांभरा आशापुरा माताजी मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव, श्रद्धालुओं ने लिया...

श्री सांभरा आशापुरा माताजी मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

बालोतरा। पचपदरा नमक क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री सांभरा आशापुरा माताजी मंदिर, देवल धाम में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के पावन अवसर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से शाम तक माता रानी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

भव्य श्रृंगार एवं छप्पन भोग की व्यवस्था

मंदिर ट्रस्ट एवं समाज सचिव एडवोकेट महेश कुमार खारवाल ने बताया कि अन्नकूट पर्व पर माता आशापुरा, श्री भैरव देव व श्री झांझाजी चौहान का नव-वस्त्र, पुष्पों एवं अलंकरण से विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों ने मां की आरती के साथ छप्पन भोग अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया गया।

समाज के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

महोत्सव में समाज के अनेक पदाधिकारी, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष कमलेश कुमार जापाणी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष पारसमल खारवाल, मदनलाल सिसोदिया, वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट लुणसिंह खारवाल, छगन राज चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित सिंह राठौड़, पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट सम्पत सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर चौहान, सह सचिव भवानी सिंह जापाणी, प्रसार मंत्री नीरज सिसोदिया, तथा कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम चौहान, आनंद ढैया, मदनलाल चौहान, सोहन खारवाल, भगवती प्रसाद, विकास सिंह, यशपाल सिंह चौहान, राजेंद्र प्रसाद, हिमांशु, शुभम सिंह, सचिन, मोनु एवं रणजीत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे दिन रहा भक्ति और उल्लास का वातावरण

दिनभर मंदिर में भक्ति, आध्यात्म और उल्लास का वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और महाप्रसाद ग्रहण किया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments