लाठी (जैसलमेर)। हाल ही में हुई बस आगजनी की दर्दनाक घटना में अपनी जान गंवाने वाले लाठी निवासी ओमाराम भील का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। शव को पंचतत्व में विलीन किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

अंतिम संस्कार के दौरान पोकरण तहसीलदार हजारीराम, हल्का पटवारी धनराज माली, लाठी थाना एएसआई किशन सिंह, पदमचंद गोयल सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। तहसीलदार हजारीराम ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि ओमाराम भील के परिजनों को तुरंत प्रदान की जाएगी।
मौके पर भील समाज और अन्य समुदायों के ग्रामीण उपस्थित हुए, जिन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

