देवा गांव में ठाकुर जी गुरुकृपा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, ग्रामीण विद्यार्थियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

स्थान: देवा, जैसलमेर  रिपोर्टर: मनोहरलाल राठौड़

मोहनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवा मुख्यालय पर ठाकुर जी गुरुकृपा डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी हरीश धनदेव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक आधुनिक शिक्षण साधन उपलब्ध कराना है।


आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी

लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में जानकारी दी गई कि यह लाइब्रेरी फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट, वातानुकूलित भवन, समाचार पत्रों की उपलब्धता, और सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। यह माहौल छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर अध्ययन का वातावरण प्रदान करता है।

सी.पी. सुथार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है लेकिन संसाधनों की कमी के कारण विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं। इस आवश्यकता को देखते हुए मनोजकुमार पंवार के प्रयासों से इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है।


ग्रामीणों का उत्साह, कार्यक्रम में रही भागीदारी

उद्घाटन समारोह में पंचायत समिति सदस्य गोपुराम, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बजरंगाराम, काबूलराम, पूर्व सरपंच पदमाराम लउवा, प्रताबाराम, प्रकाश माली, गुमान माली, हरीश सिंह, मनोहर परिहार उगा, जीवराजराम, जोधाराम, जांझण राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।


प्रोपराइटर का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में ठाकुर जी गुरुकृपा लाइब्रेरी के प्रोपराइटर मनोजकुमार पंवार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह डिजिटल लाइब्रेरी न केवल विद्यार्थियों बल्कि आसपास के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here