जैसलमेर/रामदेवरा।
राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को रुणिचा धाम रामदेवरा का दौरा किया। इस दौरान पोकरण में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना शर्मा ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं कार्यकर्ताओं ने लंवा से चांदसमा व दासोनिया सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए मंत्री का आभार जताया।
पोकरण में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं उपमुख्यमंत्री
जोधपुर–पोकरण नेशनल हाईवे स्थित एक होटल के बाहर दिया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से विस्तार से परिचय लिया।
स्वागत समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुगल किशोर व्यास, जिला उपाध्यक्ष जसवंतसिंह रावलोत, नारायण सिंह तंवर, जिला मंत्री मदनसिंह राठौर, विधानसभा संयोजक संतोष पालीवाल, मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह तंवर, युवा पार्षद दिनेश व्यास, मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, मंडल महामंत्री रमेश टावरी, श्रवण पूनिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल रंगा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सड़क चौड़ीकरण और पैदल पथ की मांग
पूर्व जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें पोकरण से रामदेवरा की ओर जाने वाली सड़कों के दोनों ओर 10–10 फीट चौड़े पैदल पथ बनाने की मांग रखी गई, ताकि बाबा रामदेव के भक्त सुरक्षित पैदल यात्रा कर सकें। ज्ञापन में कहा गया कि अब तक कई श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही रामदेवरा से सिहड़ा रोड चौड़ी करने, कैलाश टेकरी से भैरव गुफा व पंचपीपली रोड को सुविधाजनक बनाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन में पोकरण सिंचाई योजना का विस्तार फलसूंड तक करने तथा सिंचाई विभाग की 28वीं फालोदी डिविजन का मुख्यालय पोकरण विधानसभा क्षेत्र के नाचना में स्थापित करने का भी निवेदन किया गया
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

