लाठी/जैसलमेर भादवा की सप्तमी के पावन अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह 4 बजे से ही “जय माता दी” के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर देर रात तक लगातार दर्शन के लिए उमड़ती रही।
जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव जुगल किशोर आसेरा ने बताया कि लाठी, सोढाकोर, लोहटा, धोलिया, खेतोलाई, पोकरण, उजला, जैसलमेर, हमीरा, चांधन, जोधपुर, देचू, फलसूंड, खींचन, फालोदी सहित आसपास के गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचे।
सुबह 7 बजे माता की प्रतिमा का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर मंगल आरती संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने देश-प्रदेश में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

मंदिर परिसर को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था। भीड़ प्रबंधन के लिए समिति की ओर से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई। दानदाताओं के लिए भी विशेष इंतजाम रहे। इसके बावजूद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। लाठी थाना से ASI पदमचंद गोयल और किशन सिंह ने मोर्चा संभाला और शांति व्यवस्था बनाए रखी। मेलार्थियों ने पुलिस और प्रशासन की सराहना करते हुए सहयोग के लिए आभार जताया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

