कुलदीप छंगाणी : जैसलमेर ( पोकरण )
एक समय था जब जैसलमेर जिले में कोई भी डॉक्टर आना ही नही चाहता था यहां के लोगों को जैसलमेर से करीब 273 और पोकरण से 180 किलोमीटर दूर जोधपुर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलती जा रही है
अब जैसलमेर जिले सहित पोकरण कस्बें में प्राथमिक उपचार से बढ़कर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

इसका एक उदाहरण सोमवार को पोकरण में हेल्थ प्लस हॉस्पिटल के विस्तार के रूप में सामने आया । राजकीय अस्पताल के पास स्थित इस आधुनिक मशीनों व चिकित्सा सुविधाओं युक्त अस्पताल का शुभारंभ मंगलवार को जब शहर के मौजीज लोगों व संतों की उपस्थिति में किया गया तो हर कोई इस पहल की तारीफ करता नजर आया तो वहीं पोकरण में बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने की दिशा में इसे एक सकारात्मक कदम बताया ।
थार क्रॉनिकल ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया तो यहां आधुनिक सुविधाओं युक्त कई विभाग और विशेषज्ञ डॉ होने की जानकारी मिली । हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, इस विस्तार से न केवल पोकरण शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। अब जटिल जांच, ऑर्थोपेडिक इलाज और स्त्री-रोग संबंधी उपचार स्थानीय स्तर पर संभव होंगे
जिससे लोगों को जोधपुर या अन्य किसी बड़े शहर की तरफ नही जाना पड़ेगा ।


उद्घाटन समारोह में जिले के कई गणमान्य नागरिक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉक्टर सुरेश कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि पोकरण में मरीजों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।”
हेल्थ प्लस हॉस्पिटल को पोकरण के लोग चिकित्सा सुविधाओं के मामले में एक नया आयाम मान रहे है
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

