Sunday, December 14, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेरपुलिस थाना लाठी में थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव के नेतृत्व में गूंजा...

पुलिस थाना लाठी में थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव के नेतृत्व में गूंजा वंदे मातरम्

लाठी/पोकरण: पुलिस थाना लाठी में आज थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव के नेतृत्व में वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पुलिस ए.एस.आई पदमचंद गोयल, इंद्राराम और जवानों के साथ-साथ लाठी क्षेत्र के ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रभक्ति के इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता, अनुशासन और देशप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी दुर्जन सिंह, सलमान खान, मोयब खान, सुंदर लाल दर्जी, हजारीराम भील, शेर खान, धर्मेंद्र पंवार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम की सफलता ने यह संदेश दिया कि पुलिस और समाज के बीच बेहतर संवाद और सहयोग से देशभक्ति की भावना को न केवल बढ़ावा मिलता है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments