नरेना, रिपोर्ट – डब्लू. गोस्वामी
वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नरेना थाने में वीर तेजा स्कूल, निमली के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थाने के पुलिसकर्मियों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के हथियारों की जानकारी दी और बताया कि किन परिस्थितियों में उनका उपयोग किया जाता है।

साथ ही, बच्चों को आत्मरक्षा के तरीके, खुद की सुरक्षा बनाए रखने के उपाय, आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने की रणनीतियाँ और आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
कार्यक्रम में वीर तेजा एजुकेशन ग्रुप, निमली के संचालक सुखराम निठारवाल, हेमराज चौधरी, समाजसेवी रामरतन भडाणा बोकडाबास और नरेना थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
थाना परिसर में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम पूरी तरह वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित रहा। बच्चों और उपस्थित जनों में राष्ट्रभक्ति का जोश देखने को मिला। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रप्रेम, जागरूकता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

