ओढाणियां (जैसलमेर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ओढाणियां मंडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओढाणियां मंडल के विभिन्न गांव और ढाणियों से स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महेशों की ढाणी, चांदनी, चाचा और खेतोलाई सहित अन्य क्षेत्रों के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गौरव सैनिक और सेवानिवृत्त कमांडेंट भवरसिंह राठौड़ रहे। मुख्य वक्ता जयंतदैया ने संघ के शताब्दी संघर्ष से वर्तमान तक के कालखंड पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए, राष्ट्रहित और राष्ट्रीयता के भावों के साथ समरसता का संदेश उपस्थित जनों तक पहुँचाया।

विजयादशमी पर्व के अवसर पर हुकमनाथ के नोहरे स्थित स्थल पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद पथ संचलन का शुभारंभ किया गया। पथ संचलन हुकमनाथ के नोहरे से प्रस्थान कर गांव के विभिन्न मार्गों और बस्तियों से होते हुए पुनः प्रारम्भिक स्थल पर सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने ग्रामीणों और स्वयंसेवकों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना की भावना को मजबूत किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

