स्थान: रासला/फतेहगढ़ रिपोर्टर: खेतेश चौहान, रासला
ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम नया रासला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनानियों की ढाणी में पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश की गई। यहां गत वर्ष 8 अगस्त 2024 को हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 250 पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष भी विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर 300 नए पौधे रोपे।
अध्यापकों और विद्यार्थियों की निरंतर देखरेख से सभी 550 से अधिक पौधे आज भी सुरक्षित और हरे-भरे हैं। पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की सालगिरह के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने इन पौधों को राखी बांधकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अनोखे आयोजन ने न केवल बच्चों के मन में पौधों के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी को बढ़ाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया।
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर 600 पौधों की नियमित सिंचाई और देखभाल का संकल्प लिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.