सांभरलेक मुख्य डाकघर में घंटों बिजली गुल, दूर-दराज से आए उपभोक्ता परेशान

बिना सूचना बिजली कटौती से जनता बेहाल, मुख्य डाकघर में बैकअप व्यवस्था नदारद

sambhar-post-office-power-cut

स्थान: सांभरलेक, जयपुर
रिपोर्टर: डब्लू. गोस्वामी

सांभरलेक कस्बे में आमजन एक बार फिर बिजली व्यवस्था की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे से कस्बे के मुख्य डाकघर में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे आधार संबंधी कार्यों सहित कई जरूरी सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं।

पंचायत मीटिंग पर भी असर

इसी दौरान पंचायत समिति सांभर में खंडेल पंचायत की नरेगा ट्रेनिंग मीटिंग चल रही थी, लेकिन बिजली बंद होने के कारण कार्यक्रम बीच में रोकना पड़ा।

न पूर्व सूचना, न जवाब

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिजली कटौती की न तो कोई पूर्व सूचना दी गई, और न ही विभागीय अधिकारी फोन पर कोई स्पष्ट जवाब देने को तैयार हैं। इससे लोगों में गहरा रोष है। नाराज उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यही हालात रहे तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।

दूर-दराज से आए उपभोक्ता भी फंसे

डाकघर में मौजूद कई उपभोक्ता दूर-दराज़ से काम कराने आए थे, जो करीब तीन घंटे से केवल बिजली बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।

बैकअप व्यवस्था नदारद

गंभीर बात यह है कि मुख्य डाकघर में न तो जनरेटर है और न ही इनवर्टर, जिससे बिना बिजली के सभी सिस्टम बंद पड़े हैं। कर्मचारी भी बेबस महसूस कर रहे हैं।

जनता के सवाल

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी अहम सरकारी सेवा में बैकअप व्यवस्था क्यों नहीं है। बिजली विभाग की लापरवाही और डाक विभाग की तैयारी की कमी से आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply