पोकरण। बाबा रामदेव मेला यात्रियों की सेवा को लेकर पोकरण में सामाजिक सहयोग की मिसाल कायम की गई है। सोलंकी परिवार (माली) व श्री रामनाथ बिल्डर्स पोकरण की ओर से जोधपुर रोड स्थित 132 केवी जीएसएस बिजली घर के पास भंडारे का शुभारंभ आज सुबह बाबा रामदेव जी की आरती के बाद किया गया। इस भंडारे में यात्रियों को निःशुल्क चाय, नाश्ता और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सुविधा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चामुंडा मेडिकल व रामदेव मेडिकल की ओर से पैदल यात्रियों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई। मेडिकल जांच के साथ-साथ ज़रूरी दवाइयां भी निःशुल्क दी जा रही हैं।

हलवा-पूरी का नाश्ता और ठंडक की व्यवस्था
आज सुबह यात्रियों को ड्राई फ्रूट हलवे का नाश्ता करवाया गया। वहीं, पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था और गर्मी से राहत देने के लिए कूलरों की भी सुविधा की गई।
इस अवसर पर हंसराज सोलंकी, मोहनलाल माली, धूड़ाराम माली, जयनारायण, दुलीचंद माली, प्रकाश माली, प्रवीण सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी, गोविंद सोलंकी, गणेश माली, किशोर सोलंकी, सुमेर सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, डॉ. स्वीटी सोलंकी, तरुण सोलंकी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

