पोकरण, किशोर सोलंकी
बाबा रामदेवरा मेले का शुभारंभ हो चुका है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव जी के दर्शन के साथ-साथ उनके गुरु बालीनाथ जी के मंदिर और ऐतिहासिक पोकरण किले का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं। लेकिन दर्शन के साथ-साथ भक्तों को अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
शहर में जाम से हाहाकार
मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के बावजूद पोकरण किले और सदर बाजार रोड पर पुलिसकर्मी तथा ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति साफ नजर आई। नतीजतन वाहनों का लंबा जाम लग गया। इससे शहरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले भक्तों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
पार्किंग व्यवस्था फेल
नगर पालिका द्वारा उचित पार्किंग स्थल निर्धारित न किए जाने से वाहन चालक सड़कों के किनारे ही पार्किंग करने को मजबूर हैं। इससे जाम की समस्या और अधिक विकराल हो रही है। वहीं, जहां पहले श्रद्धालुओं के रुकने व बैठने की व्यवस्था थी, वहां अब अतिक्रमण कर जोधाणा रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा है। रेस्टोरेंट द्वारा आधे से अधिक स्थान पर कब्जा कर लेने से बाबा के भक्तों के बैठने के लिए उचित स्थान ही नहीं बचा।

शौचालय छिपा, भक्त खुले में मजबूर
रेस्टोरेंट के अतिक्रमण के चलते नगर पालिका द्वारा पोल के पास निर्मित सार्वजनिक शौचालय भी दिखाई नहीं देता। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आने वाले जातरुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग सलाम सागर तालाब की पाल पर खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं। इससे न केवल श्रद्धालुओं की असुविधा बढ़ रही है बल्कि धार्मिक स्थल की पवित्रता भी प्रभावित हो रही है।
टूटी पाइपलाइन से कीचड़
पोकरण शहर में पीएचईडी विभाग की पाइपलाइन फूटने के कारण सड़क पर कीचड़ फैल गया है। इससे भक्तों और आमजन को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। भीड़भाड़ में कीचड़ से फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।

भारी वाहनों से बढ़ी परेशानी
पूर्व वर्षों की तरह इस बार भारी वाहनों को शहर से बाहर बाईपास मार्ग पर भेजने की व्यवस्था भी नहीं की गई है। नतीजतन बड़े वाहन भी शहर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
श्रद्धालु बोले – सुधार जरूरी
मेले में पहुंचे कई श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा के दर्शन करने आए भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, उचित पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने और अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ शौचालय सुविधा स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
बाबा रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में यदि प्रशासन ने समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए तो भक्तों की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.