पादूकलां (नागौर)
नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में स्थित पद्मावती सरोवर के किनारे, उत्तर दिशा में बने गोगाजी मंदिर में रविवार से तीन दिवसीय मेला शुरू होगा। पुजारी कैलाश प्रजापत ने बताया कि मेले में लाखों श्रद्धालु गोगाजी महाराज के दर्शन करेंगे। इनमें हिंदू, मुस्लिम सहित विभिन्न संप्रदायों के लोग शामिल होंगे।
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा गोगाजी मेला
जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी के बाद यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा गोगाजी मेला है। करीब 1200 वर्षों से यहां यह मेला आयोजित किया जा रहा है, जो लोक आस्था और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।

दुकानों और धार्मिक आयोजन की रौनक
मेले में ग्रामीणों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजन, खेती के औजार, घरेलू वस्तुएं और अन्य सामान की दुकानें लगाई जाएंगी। आसपास के 50 से 60 गांवों के श्रद्धालु मेले में भाग लेंगे।

गोगा नवमी पर विशेष भोग
गोगा नवमी के दिन ग्रामवासी श्री गोगाजी महाराज को खीर, चूरमा, सेवइयां और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का भोग लगाकर अच्छी फसल और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें बाबा के दर्शनों के लिए लग जाएंगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.