थांवला (नागौर)। पुलिस अधीक्षक नागौर श्री मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार और वृताधिकारी डेगाना श्री जयप्रकाश बेनिवाल के सुपरविजन में, थांवला थानाधिकारी उपनिरीक्षक श्रीमती विमला चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी नैनाराम भील को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
प्रार्थी ने 31 जुलाई 2025 को थांवला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 जुलाई की रात उनकी नाबालिग बेटी घर पर खाना खाकर सोई थी, लेकिन सुबह उठने पर वह घर से गायब मिली। आसपास खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया। इस पर मुकदमा संख्या 162/2025 धारा 137(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी मय टीम ने अथक प्रयास से अपहृता को दस्तयाब कर बयान लिए। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई और जांच के दौरान नैनाराम भील उर्फ सुरज (पुत्र लक्ष्मण भील, उम्र 21 वर्ष, निवासी कल्याणपुर थाना सराणा जिला अजमेर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अनुसंधान में उसके खिलाफ धारा 137(2), 127(2) बीएनएस व 11/12 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्य
- श्रीमती विमला चौधरी, उपनिरीक्षक व थानाधिकारी थांवला
- श्री बनवारीलाल, कानि. नं. 760
- श्री रतीराम, कानि. नं. 2072
- श्री रामप्रकाश, कानि. नं. 509
- श्री दीपक, कानि. नं. 1871
- श्री हरीराम, कानि. नं. 1386
विशेष योगदान
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना थांवला पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.