स्थान: बौंली/सवाई माधौपुर रिपोर्टर: दीपक गिरी
बौंली क्षेत्र के भेडोली गांव स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतों के बाद विधायक इंदिरा मीणा ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने आयुक्त, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर को लिखित में निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों और संवेदक को सख्त निर्देश दिए कि घटिया निर्माण को तुरंत तोड़कर पुनर्निर्माण किया जाए। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की कमजोर और घटिया सामग्री का उपयोग न करने की हिदायत भी दी।

ग्रामीणों की शिकायतें
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि विद्यालय की चारदीवारी में बजरी की जगह घटिया रेत और कमजोर सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके चलते निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। निर्माण में लापरवाही और घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने काम बंद भी करवा दिया था और पुनर्निर्माण की मांग की थी।
15 करोड़ की स्वीकृति
गौरतलब है कि इस जनजाति आवासीय विद्यालय में भवन, छात्रावास, आवासीय क्वार्टर और चारदीवारी निर्माण के लिए कुल 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने से अब काम दोबारा सख्त निगरानी में कराया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

