बालोतरा।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर थाना पचपदरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मसाज सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पश्चिम बंगाल की चार महिलाओं को बंधन से मुक्त कराया गया।
घटना कैसे हुई उजागर
पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रमेश (आईपीएस) के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी (आरपीएस) और वृत्ताधिकारी अशोक जोशी (आरपीएस) के सुपरवीजन में थानाधिकारी अमराराम खोखर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर होटलों-ढाबों की चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पचपदरा–बालोतरा हाईवे बाईपास के पास हरे कपड़े से ढकी एक इमारत में महिलाओं को बंधक बनाकर गलत धंधा करवाया जा रहा है।
तुरंत दबिश देकर पुलिस ने वहां से पश्चिम बंगाल की चार महिलाओं को छुड़वाया और मुख्य आरोपी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया।
आरोपी और धाराएं
गिरफ्तार आरोपी –
- रिंकू यादव पुत्र शिवदयाल यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी आगरा (उत्तरप्रदेश)।
मामला धारा 143(2), 143(3), 144(2) बीएनएस 2023 एवं पीटा एक्ट की धारा 3, 4, 5 के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
- अमराराम खोखर (थानाधिकारी, पचपदरा)
- बांकाराम (सउनि)
- घमण्डाराम (हैकानि)
- अशोक कुमार (कानि)
- मेघाराम (कानि)
- प्रियांका (मकानि)
- भोमाराम (कानि)
- चैनाराम (कानि)
आगे की कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और कार्रवाई जारी है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.