पादूकलां (नागौर)। आगामी 21 अगस्त को होने वाले जिला परिषद सदस्य उप चुनाव को लेकर रियांबड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गवारड़ी, लांपोलाई और अरनियाला में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में विकास अधिकारी राकेश कुमार मेहरिया ने गुरुवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की जांच
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी मेहरिया ने मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है।

चुनाव की तैयारियां
ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य का पद रिक्त हो जाने से गवारड़ी, लांपोलाई और अरनियाला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 21 अगस्त को मतदान होगा।

निरीक्षण में अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

