Monday, October 27, 2025
Homeराजस्थानतारानगर उप जिला अस्पताल में पहली बार हुआ सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण ऑपरेशन

तारानगर उप जिला अस्पताल में पहली बार हुआ सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण ऑपरेशन

तारानगर (चूरू)। रिपोर्टर: बुधराम वर्मा
तारानगर उप जिला अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। यहाँ पहली बार आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत निशुल्क सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेसमेंट) का सफल ऑपरेशन किया गया।

ढाणी माना के 50 वर्षीय मरीज का ऑपरेशन

ढाणी माना निवासी 50 वर्षीय गंगाराम लंबे समय से कूल्हे के जोड़ की एवशकूलर नेकरोसीस (AVN) बीमारी से परेशान थे। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी, जिसमें जोड़ को पूरी तरह बदलना होता है। गुरुवार को यह जटिल ऑपरेशन मात्र दो घंटे में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

अब बड़े शहरों में जाने की नहीं जरूरत

हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद मरीज को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है और उसकी स्थिति सामान्य है। अस्पताल के पीएमओ डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि निश्चेतना विभाग और टीम के सहयोग से आवश्यक सभी इंप्लांट व इंस्ट्रूमेंट आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि अब घुटना एवं कूल्हा बदलवाने जैसे जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को दिल्ली या जयपुर जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह सुविधा अब तारानगर में ही उपलब्ध है।

ऑपरेशन टीम

इस ऐतिहासिक ऑपरेशन की टीम में मुख्य सर्जन डॉ. दीपक वर्मा, निश्चेतना विभाग से डॉ. कमलेश भारतीय, नर्सिंग ऑफिसर शिवचरण, बनवारीलाल जांगिड़ और विकास चोपड़ा शामिल रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments