Monday, October 27, 2025
Homeराजस्थानसूरतगढ़: श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने मनाई...

सूरतगढ़: श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने मनाई खुशियां

महिला सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में रात भर चला भव्य महापाठ

सूरतगढ़। श्री मद् भागवत महिला सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन भवन में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखंड ज्योत की अपार माया और श्याम देव की प्रबल छाया से परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने “बोलो जी बोलो श्याम धनी की जय” जैसे मंत्रों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यजमान जितेंद्र शर्मा और हर्षिता शर्मा ने विधिवत पूजन करवाया, जबकि पं. आशाराम शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्ज्वलित की। संगरिया के मनोज अग्रवाल और सोनू मुंजाल ने श्री गणेश व बालाजी की वंदना के साथ श्री श्याम अखंड ज्योति महापाठ का संगीतमय वाचन शुरू किया।

रात तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए और सामूहिक रूप से महापाठ किया। इस दौरान माता अमरावती का भीम के साथ विवाह और बर्बरीक के रूप में श्याम बाबा के जन्मोत्सव की झांकियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। श्याम बाबा की पालकी उठाने के लिए श्याम प्रेमियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

भजनों और राधा-कृष्ण झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। पाठ के दौरान लक्की ड्रॉ के माध्यम से भाग्यशाली श्रद्धालुओं को पुरस्कृत किया गया। महिला समिति के सदस्यों ने पाठ वाचकों का सम्मान किया।

महापाठ में श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दीपक गाबा, शंकर सेखसरिया, जिला उपभोक्ता मंच के न्यायाधीश साहबराम मोट्यार, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष राजेश सरावगी, सचिव सुनील अग्रवाल, श्री हनुमान जी खेजड़ी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता, समाजसेवी सत्यनारायण तावणिया, आनंद देव गुप्ता, जगदीश स्वामी, भजन गायक धनपत सोनी और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ललित सिडाना उपस्थित रहे।

इसके अलावा, श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के रचयिता श्री चंद्रजी शर्मा के हाल ही में श्यामलीन होने पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम संयोजक रायचंद मोर और सुरेंद्र बाघला ने सभी का आभार जताया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments