भैरुन्दा, संवाददाता गिरधारी लाल प्रजापति।
ग्राम डोडियाना में बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय भव्य भंडारे का आज शाम को भजन संध्या के साथ समापन किया जाएगा।
दस दिनों से चल रहा था सेवा भंडारा
समिति द्वारा बीते दस दिनों से सतत रूप से दिन-रात भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लाखों की संख्या में बाबा रामदेव की पदयात्रा में निकले श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर आत्मिक तृप्ति प्राप्त की।
ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग
भंडारे की सफलता में ग्राम डोडियाना के समस्त नागरिकों का अहम योगदान रहा। आयोजन स्थल पर जहां युवा और बुजुर्ग भक्तों की सेवा के लिए तत्पर खड़े रहे, वहीं ग्राम के युवा श्रद्धालुओं को रोककर विनम्र निवेदन करते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण करवाते दिखाई दिए।
भजन संध्या के साथ होगा समापन
भंडारा आयोजन के समापन अवसर पर आज शाम बाबा रामदेव भंडारा ग्राउंड में भव्य सत्संग का आयोजन होगा। इस अवसर पर बाबा के भजनों की विशाल प्रस्तुतियां दी जाएंगी और श्रद्धालुओं को भक्ति और उत्साह से सराबोर किया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.