पादूकलां (नागौर), संवाददाता।
नागौर जिले के पादूकलां ग्राम में आज पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। चलते-फिरते राहगीरों पर हमला करने वाले इस कुत्ते ने दो लोगों को काट लिया, जिनमें से एक को गंभीर हालत में अजमेर रेफर करना पड़ा, जबकि दूसरे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
बच्चों और ग्रामीणों में दहशत
गांव के छोटे बच्चों और महिलाओं में इस घटना के बाद भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ता बिना किसी कारण अचानक लोगों पर झपट्टा मारकर हमला कर रहा है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
सरपंच ने दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश
ग्राम सरपंच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत कुत्ते को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस कुत्ते को गांव से हटाया जाए, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.