रियांबड़ी (नागौर)।
रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम सैंसड़ा में एवीवीएनएल रियांबड़ी में कार्यरत दिवंगत लाइनमैन स्वर्गीय चुन्नीलाल राव की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन उनके पुत्र प्रदीप राव व ग्रामवासियों की अगुवाई में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सैंसड़ा परिसर में किया गया।

100 यूनिट रक्तदान
रक्तदान शिविर का संचालन रक्त केंद्र राजकीय महिला (जनाना) चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा किया गया। टीम का नेतृत्व डॉ. आनंद गोदारा ने किया, वहीं काउंसलर बसंत कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कुल 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें तीन यूनिट महिलाओं तथा दो छात्राओं ने भी योगदान देकर समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सहभागिता
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम रेगर, पूर्व सरपंच रामनिवास टिकत, पूर्व सरपंच शिम्भु सिंह राजावत, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी चिमन वाल्मीकि, दौलतराम गोदारा, लालाराम नायक, स्थानीय पत्रकार राकेश सैन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.