Tuesday, August 19, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेरनेत्र कुम्भ में भजन संध्या में गूंजे राष्ट्रभक्ति और भक्तिरस के स्वर

नेत्र कुम्भ में भजन संध्या में गूंजे राष्ट्रभक्ति और भक्तिरस के स्वर

रामदेवरा।
नेत्र कुंभ परिसर में रविवार शाम आयोजित विशाल भजन संध्या में राष्ट्रभक्ति और भक्तिरस के स्वर गूंज उठे। सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने अपनी सुरीली आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रस्तुत भजनों से वातावरण देर तक भक्ति और देशभक्ति के रस में डूबा रहा तथा जनसमूह झूमता रहा।

भामाशाहों का सहयोग

कार्यक्रम के दौरान सुंधा माता मंदिर ट्रस्ट, भीनमाल-जालौर ने 31 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा अन्य भामाशाहों ने भी सहयोग प्रदान कर नेत्र कुंभ सेवा को मजबूत आधार दिया।

आई चेकअप सेंटर

आज बाबा रामदेव मंदिर परिसर के समीप एक अस्थायी आई चेकअप सेंटर स्थापित किया गया, जहां कुल 127 श्रद्धालुओं की आँखों की जाँच की गई।

सीएमएचओ की बैठक

सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र पालीवाल एवं नेत्र कुंभ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. देवेश जौहरी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से बच्चों एवं बुजुर्गों को शिविर तक लाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग निःशुल्क नेत्र जाँच का लाभ उठा सकें।

विशेष अतिथियों का दौरा

नेत्र कुंभ परिसर में रविवार को कई गणमान्य अतिथि पहुंचे। इनमें

  • बाबूलाल, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर
  • गेंदालाल, सह क्षेत्र कार्यवाहक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान
  • अमित गोयल, जिला अध्यक्ष, भाजपा जयपुर
  • देवी दयाल बोहरा, जिला आयकर अधिकारी, जैसलमेर
    शामिल रहे।
    इन सभी ने नेत्र कुंभ को समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण बताते हुए प्रशंसा की।

बारिश में भी सेवा निर्बाध

रामदेवरा में बारिश होने के बावजूद नेत्र कुंभ चिकित्सा शिविर बिना रुके जारी रहा। रोगियों की जाँच, दवा वितरण और निःशुल्क चश्मों का वितरण सुचारू रूप से चलता रहा।

पंजीकरण एवं लाभार्थी

नेत्र कुंभ शिविर में 18 अगस्त को कुल 2744 लोगों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 2704 को परामर्श, 2245 रोगियों को दवा और 2163 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।

नेत्र कुंभ का संकल्प

प्रत्येक समाज बन्धु की आँखों को सुरक्षित कर समाज को प्रकाशमय बनाना।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments