पादूकलां
समीपवर्ती ग्राम पंचायत पालड़ीकलां के ग्राम मांडल देवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा जिले के मंडोलीया में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम उपविजेता रही, वहीं हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

प्रधानाध्यापक एवं दल प्रभारी सत्यनारायण डिडेल ने बताया कि विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह सफलता प्राप्त की है। प्रतियोगिता से लौटने पर ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकालकर बच्चों और दल प्रभारी का भव्य स्वागत किया और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि छोटे से गांव के बच्चे भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना सकते हैं। इस अवसर पर अध्यापक लीलाराम, सुरेश वर्मा, महावीर दाधीच, ललित कटारिया, ऊषा कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

