भैरूंदा (नागौर): क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब भैरूंदा बस स्टैंड के पास स्कॉर्पियो व केम्पर सवार अज्ञात बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी रिछपाल लौरा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदमाशों ने कर्मचारी की कार को बीच रास्ते में घेर कर तोड़फोड़ की और उसे जबरन उठा ले गए।
अपहरणकर्ताओं ने रिछपाल को अज्ञात स्थान पर ले जाकर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इस दौरान कर्मचारी के साथ मारपीट की गई तथा नाखून उखाड़ने की कोशिश की गई जिससे वह बुरी तरह सदमे में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही थांवला पुलिस तुरंत हरकत में आई और घेराबंदी कर दबाव बनाया। पुलिस की तत्परता से घबराए अपहरणकर्ता रिछपाल लौरा को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाया और उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिछपाल लौरा फिलहाल मानसिक आघात में हैं, लेकिन संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताई और कहा कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना अनुभव था। संवाददाता ने उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
शांत और सुरक्षित माने जाने वाले भैरूंदा क्षेत्र में इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। नागरिकों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
फिलहाल थांवला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
🎥 वीडियो रिपोर्ट देखें:
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.