Sunday, October 26, 2025
Homeराजस्थानमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जैसलमेर बस हादसे स्थल, जताया गहरा शोक —...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जैसलमेर बस हादसे स्थल, जताया गहरा शोक — घायलों से मिले, राहत के दिए निर्देश

जैसलमेर में मंगलवार को हुई भीषण बस आग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर से विशेष विमान द्वारा सीधे जैसलमेर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

थईयात आर्मी एरिया पहुंचकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद आर्मी अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव राहत और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी प्रभावितों को तत्काल सहायता दी जाए।

थईयात का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने बर्न यूनिट में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से उपचार पद्धति, जलन के प्रतिशत और आवश्यक संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर मरीज के लिए विशेष चिकित्सकीय निगरानी दल तैनात किया जाए और जरूरत पड़ने पर बर्न स्पेशलिस्ट टीमों को तत्काल बुलाया जाए। उन्होंने अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, आईसीयू बेड और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

श्री शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक घायल के परिजन को अस्पताल में ठहरने, भोजन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, रविन्द्र सिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments