स्थान – पीसांगन (अजमेर) | रिपोर्टर – ओमप्रकाश चौधरी
अजमेर जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की रायशुमारी को लेकर पीसांगन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार दोपहर 2:30 बजे मेवाड़िया रोड स्थित श्रीयादे वाटिका में आयोजित की जाएगी।
रायशुमारी के लिए तैयारियां पूरी
ब्लॉक संगठन महासचिव सगीर अहमद ने बताया कि बैठक में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व सांसद अशोक तंवर, विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर, रमेश दीवान, और देहात कांग्रेस के वर्तमान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
बैठक में नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, नसीराबाद विधानसभा प्रत्याशी शिवप्रकाश गुर्जर, तथा श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान कमलेश गुर्जर सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे।
ब्लॉक स्तर पर होगा मंथन
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, कांग्रेस के सिंबल से विजयी वर्तमान व पूर्व जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्टी विचारधारा वाले सरपंच और कार्यकर्ता मिलकर अजमेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी करेंगे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

