Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौरराजस्थान की बाल प्रतिभाओं की चमक: रा.उ.प्रा.वि. बिखरनियां खुर्द की छात्रा मनीषा...

राजस्थान की बाल प्रतिभाओं की चमक: रा.उ.प्रा.वि. बिखरनियां खुर्द की छात्रा मनीषा लाठड़ का राज्य स्तरीय खेलकूद में चयन

पादूकलां (नागौर)

निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिखरनियां कलां के अंतर्गत ग्राम बिखरनियां खुर्द स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा मनीषा लाठड़, पुत्री उगमा राम लाठड़, ने जिला स्तर पर ऊँची कूद (हाई जम्प) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। मनीषा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ, जहां उन्होंने शानदार सफलता हासिल की।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जो 8 से 11 अक्टूबर 2025 तक बिरलोका में आयोजित हुई, में मनीषा लाठड़ ने हाई जम्प में गोल्ड मेडल और सुगम संगीत में सिल्वर मेडल जीतकर सबका दिल जीत लिया।
वहीं छात्रा खुशी ने वाद-विवाद (डिबेट) प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और बाधा दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया।
छात्रा ज्योति भाम्बू ने बाधा दौड़ और एकल नृत्य दोनों में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया।


शिक्षकों और ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

विद्यालय परिवार और ग्रामीण जनों ने छात्राओं के लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक करमा राम गोदारा ने कहा कि यह सफलता विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नसीर मोहम्मद के मार्गदर्शन और टीम प्रभारी सुनीता चौधरी के सहयोग से संभव हुई है।
उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।


समारोह में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक करमा राम गोदारा, शिक्षक मदनाराम लोरा, रतनाराम लटियाल, महबूब अली पंवार, राजेन्द्रपुरी गौस्वामी, अशोक कुमार तेतरवाल, नसीर मोहम्मद, सुनीता चौधरी, अशोक कुमार मांड्या, उगमाराम, देबुराम लाठड़, प्रभुराम भाम्बू, छोटूराम रियाड़, मदनलाल लाठड़, कैलाशराम लाठड़, रामलाल जाजङा, रूपाराम बाज्या, देवेन्द्र भाम्बू, मेवाराम भाम्बू, कालुदीन, गोविन्द मेघवाल, बन्शीराम थारोल, प्रेमदास वैष्णव, भवरू राम जागिड़ आदि उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments